गुमला, नवम्बर 16 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो थाना क्षेत्र के मलगो गांव में छोटी-सी बात पर शुरू हुआ विवाद दो पक्षों के बीच मारपीट में बदल गया। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ भरनो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।पहले पक्ष की ओर से नईम कोटवार की पत्नी सफेलून बीबी ने हलीम कोटवार, सबीर कोटवार, अल्ताफ कोटवार, अलाउद्दीन कोटवार, नजरुल्लाह कोटवार और सजराना खातून पर मारपीट, गाली-गलौज तथा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से हलीम कोटवार ने सफेलून बीबी, मोमिना खातून, सफेलून खातून और नईम कोटवार पर गाली-गलौज, मारपीट और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार विवाद की शुरुआत 12 नवंबर को हुई। हलीम के घर में शादी समारोह था और उसने अपने घर के पास की जगह साफ कर...