गुमला, दिसम्बर 30 -- भरनो, प्रतिनिधि । भरनो थाना क्षेत्र के खरतंगा गांव निवासी मजदूर अरजिसन उरांव (30वर्ष) की मुंबई में करंट लगने से मौत हो गई। घटना सोमवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अरजिसन उरांव एक माह पूर्व गांव के अन्य मजदूरों के साथ रोजगार की तलाश में मुंबई गया था।वह मुंबई के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था। इसी दौरान सरिया चढ़ाने के क्रम में अचानक उसे बिजली का करंट लग गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद काम करा रहे ठेकेदार ने आर्थिक सहयोग करते हुए अन्य मजदूरों के साथ शव को वाहन से गांव के लिए रवाना किया।मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...