गुमला, फरवरी 26 -- भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड के मकरा गांव में बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित स्वाधार फिन एक्सेस के तहत वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय वित्तीय समझदारी, समृद्धि नारी रखा गया है। इसके तहत विशेष रूप से महिलाओं को जागरूक किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग योजनाओं और वित्तीय प्रबंधन की जानकारी देना था। इस दौरान प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी योजनाओं के लाभों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्वाधार फिन एक्सेस गुमला जिला प्रभारी पवन कुमार, सीएफएल इंचार्ज दीपक साहू, सीएफएल ट्रेनर अंकित रवि और बैंक ऑफ इंडिया की बीसी कंचन केसरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय रिजर्व बैंक हर वर्ष फरवरी में इस अभ...