गुमला, सितम्बर 17 -- भरनो। प्रखंड के भड़गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पांच लाभुकों को पांच सौ-पांच सौ बॉयलर मुर्गी चूजे, पोल्ट्री फीड, वॉटर फीडर और दवाइयां वितरित की गईं।लाभुक सिलना टोप्पो, सुमईत देवी, ललिता देवी, पुष्पा देवी सहित अन्य को चूज़े सौंपते हुए बीएचओ डॉ. मनोज कुमार झा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने लाभुकों से कहा कि मुर्गियों की सही देखभाल कर वे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।डॉ. झा ने यह भी बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना योजना का मुख्य लक्ष्य है। मौके पर उन्होंने लाभुकों को मुर्गियों में होने वाली बीमारियों के बचाव और उपचार संबंधी जानकारी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...