गुमला, जुलाई 5 -- भरनो, प्रतिनिधि । जिले के भरनो थाना क्षेत्र के बरंदा गांव निवासी 32 वर्षीय हेमंत कुमार साहू को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना गुरुवार की रात के 9.30 बजे की है। उसे चार गोली मारी गई। फिलहाल हेमंत रांची के पारस हॉस्पिटल में इलाजरत है। पुलिस ने इस मामले में लोहरदगा निवासी डॉ. शैलेश साहू लोहरदगा, आनंद कुमार साहू भंडरा और बरन्दा गांव निवासी सूरज कुमार साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी हमलावर घायल हेमंत रिश्तेदार ही है,और यह घटना उनके बीच रहे भूमि विवाद को लेकर अंजाम दी गई है। गिरफ्त में आये हमलावरों के पास से पुलिस ने सिक्सर (रिवाल्वर), खोखा चार पीस,जिंदा गोली 23 पीस, एक बाइक और मोबाइल कुल चार पीस बरामद की है। जानकारी के मुताबकि गुरुवार की रात हेमंत खाना खाकर अपने घर के सामने टहल रहा था। इस...