गुमला, जुलाई 19 -- भरनो, प्रतिनिधि। नई दिल्ली स्थित ब्रह्म कमल हॉल में आयोजित सीएससी दिवस समारोह में भरनो ब्लॉक के लैंप्स सचिव देवराज सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। देवराज सिंह झारखंड के एकमात्र प्रतिनिधि थे । जिन्हें वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीएससी के माध्यम से 5208 सफल लेनदेन व डिजी पे, फसल बीमा जैसे सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ। देवराज सिंह ने कहा कि यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल सेवाओं के प्रति लोगों के विश्वास और मेहनत का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...