गुमला, मई 20 -- भरनो। प्रखंड के करौंदाजोर पंचायत अंतर्गत कोयजाली तिर्राडीह गांव में राजी पड़हा समिति के तत्वावधान में पारंपरिक जेठ जतरा का आयोजन धूमधाम से किया गया। आसपास के दर्जनों गांवों से लोग सरना झंडा लेकर खोड़हा दल के साथ जतरा में शामिल हुए।जतरा की शुरुआत सरना झंडा स्थापित कर पारंपरिक पूजा-पाठ के साथ की गई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष गोपी मुंडा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और सभ्यता से दूर होती जा रही है। जिसे पुनर्जीवित करने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि जतरा के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक विरासत की झलक मिलती है और यह हमारी अस्मिता से जुड़ा आयोजन है।कार्यक्रम में शामिल सभी खोड़हा दलों को जतरा कमेटी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर राजेश मुंडा, फूलमनी मुंडाइन, अन...