गुमला, जून 16 -- भरनो, प्रतिनिधि।भरनो प्रखंड के डुड़िया पंचायत के सभागार में रविवार को दसवीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम बाबा कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मनोबल बढ़ाने और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। समारोह में रात्रि पाठशाला की शुरुआत करने वाले सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डॉ. अरुण उरांव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर स्व बाबा बंदी उरांव पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का भी उद्घाटन किया। डॉ.उरांव ने कहा कि शिक्षा ही समाज, परिवार और प्रदेश के विकास की आधारशिला है। ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए रात्रि पाठशाला, पुस्तकालय और स्टडी सेंटर जैसे प्रया...