गुमला, सितम्बर 14 -- भरनो प्रतिनिधि। ईमानदारी और मानवता की मिसाल पेश करते हुए भरनो के चार युवा दुकानदारों ने पैसों से भरा बैग पुलिस को लौटा दिया। दुकानदार सुजीत रवि, सरोज प्रजापति,आजाद खान और कृष्णा उरांव शनिवार को सामान लाने के लिए कार से रांची जा रहे थे। रास्ते में एनएच-43 पर बेड़ो थाना क्षेत्र के पूरनापानी दिवाकर ढाबा के पास सड़क पर उन्हें एक मैरून रंग का लेदर बैग मिला। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में बैग खोला गया। जिसमें 25 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर, दवाइयां, रजिस्टर और अन्य कागजात मिले। मालिक का पता न चलने पर चारों युवाओं ने बैग को बेड़ो थाना में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बैग मालिक से थाना आकर अपना सामान प्राप्त करने की अपील की है। इधर भरनो के इन दुकानदारों की ईमानदारी की स्थानीय लोगों और पुलिस ने जमकर सराहना की। हाल ...