गुमला, दिसम्बर 11 -- भरनो, प्रतिनिधि । भरनो प्रखंड कुम्हरो मिडिल स्कूल के हेडमास्टर अरविंद कुमार तिवारी द्वारा छात्रों को डेढ़ किमी दूर स्थित दुकान से एमडीएम सामग्री मंगवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 28 नवंबर की घटना के प्रकाशित होने के बाद स्थानीय बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा। स्पष्टीकरण के जवाब में हेडमास्टर ने पत्रकार पर ही बच्चों को बहला-फुसला कर बयान दिलाने का आरोप लगा दिया। इसके बाद बीडीओ ने गुरुवार को एक जांच टीम गठित कर स्कूल भेजा। टीम में बीएचओ मनोज कुमार झा,जेई तारिक अनवर,मनरेगा कर्मी जीतेंद्र मिश्रा, प्रखंड कॉर्डिनेटर बिपिन कुमार व पंचायत समिति सदस्य बिरसा उरांव शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...