गुमला, जुलाई 21 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर स्थित अम्बाटोली और सुकुरहुट्टू गांव के बीच बहने वाली कांस नदी में आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। इस कारण आस-पास के दर्जनों गांवों का संपर्क बरसात में पूरी तरह टूट जाता है,जबकि अन्य दिनों में लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। ग्रामीण भठी उरांव, तेजुवा उरांव, प्रकाश विश्वकर्मा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि जब से गांव बसे हैं,तब से इस नदी पर पुल की आवश्यकता थी, लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया। स्थानीय लोगों के अनुसार नदी पार करने के दौरान डूब जाने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान अब तक इस दिशा में नहीं गया है।ग्राम सड़क योजना के तहत नदी के दोनों ओर सड़कों का निर्माण तो हो गया ...