गुमला, फरवरी 21 -- भरनो। सांसद सुखदेव भगत से गुरुवार को भरनो के कांग्रेस कार्यकर्ता ने मिलकर जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। भरनो के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आशीषनाथ शाहदेव के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत के आवास पहुंचे, और सांसद से मिलकर क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भरनो में जल नल योजना में अनियमितता की जांच की मांग रखी । सांसद भगत ने सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। मौके पर मुखिया रश्मि लकड़ा,मीडिया प्रभारी सुनील रवि,पंकज उरांव,बसंत उरांव,राजेंद्र महली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...