गुमला, अप्रैल 27 -- भरनो प्रतिनिधि । भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र के दतिया करंज टोली गांव में जंगली हाथी ने शनिवार रात को फिर उत्पात मचाया। हाथी ने देवेंद्र उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे धान,आलू, प्याज को खा गया। घटना रात 9.30 बजे की है। इस दौरान देवेंद्र अपने परिवार के साथ घर के आंगन में बैठकर खाना खा रहा था। हाथी ने घर को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। जिससे परिवार के सदस्य किसी तरह जान बचाकर भागे। यह वही हाथी है, जो पिछले कई महीनों से इलाके में उत्पात मचा रहा है। दो दिन पहले इसने भरनो ब्लॉक स्थित एफसीआई गोदाम का शटर तोड़कर कई बोरी चावल भी खा लिया था। ग्रामीणों का कहना है कि यह जंगली हाथी बहुत खतरनाक है और इलाके में कई जानलेवा घटनाओं का कारण बन चुका है। पीडित ग्रामीण ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दु...