गुमला, अप्रैल 18 -- भरनो, प्रतिनिधि । भरनो प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक महीने से हाथी लगातार किसी न किसी गांव में घरों और खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।बुधवार की रात अमलीया पंचायत अंतर्गत डहुटोली गांव में हाथी ने दो ग्रामीणों के पक्के मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सबसे पहले बंदे उरांव के घर को नुकसान पहुंचाया और घर के अंदर रखे सामान को भी बर्बाद कर दिया। इसके बाद खुईरा उरांव के पक्के मकान को भी तोड़ डाला। इस हादसे में उसके एक बकरी की भी मौत मलबे में दबकर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...