चक्रधरपुर, जनवरी 30 -- चक्रधरपुर। भरनिया पंचायत अंतर्गत ग्राम भरनिया का पोस्ट ऑफिस पुन: पहले की तरह चालू करने को लेकर डाक निरीक्षक को मांगपत्र सौंपा। बीते 28 जनवरी को बिजय सामड अपने कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया और निरीक्षण के क्रम में भरनिया व डुकरी पोस्ट आफिस बंद पाया तदुपरांत ग्रामीणों के साथ वार्तालाप करते हुए ग्रामीणों ने सामड को लगभग 2 वर्षों से पोस्ट ऑफिस बंद होने की जानकारी दी थी। इस मामले को लेकर डाक निरीक्षक को एक मांगपत्र सौंपा। कहा कि जल्द से जल्द पोस्ट ऑफिस ससमय खोलकर सेवा प्रदान करने की मांग की। इसके बाद डाक निरीक्षक ने दो दिन के अंदर डाक सेवा पहले की तरह भरनिया, डुकरी में उपलब्ध एवं डाकघर का बकाया किराया राशि भुगतान करने का भी आश्वासन दिया। मौके पर प्रखंड महासचिव भोलेनाथ बोदरा, कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र मुखी, बासुदेव मुखी,...