चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड के भरनियां में दो वर्षो से बंद पड़े पोस्ट ऑफिस को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने दोबारा खोलने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए डाक विभाग के वरीय अधिकारियों को मांग पत्र सौंपने की बात कही है। मंगलवार को बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड भरनियां पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो वर्षो से पोस्ट ऑफिस बंद पड़ा है। जिस कारण आस-पास के इलाकों के लोगों को परेशानी होती है और डाक विभाग से संबंधित कार्यो के लिए उन्हें चक्रधरपुर जाना पड़ता है। मौके पर गोहन सिंह सरदार, डिबरू सरदार, चक्रवर्ती नायक, पुरुषोत्तम सरदार, सोमा सरकार, सुनील कुमार महतो, शुक्रमानी सरदार, लालमणी सरदार, चंपा देवी, सुखी सरदार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...