प्रयागराज, अप्रैल 17 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। नवनिर्मित भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर का टॉयलेट बंद होने से श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है। महाकुम्भ के दौरान यूरियन उपयोग पर वसूली का विरोध हुआ तो ताला लगा दिया गया। उसके बाद से अब तक ताला लटक रहा है और यहां आने वाले श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर में अब श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है। परिसर भव्य बनने के बाद देश के कोने-कोने से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। महाकुम्भ के दौरान परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। परिसर में रहने वाले बताते हैं कि टॉयलेट का कर्मचारी यूरिनल के उपयोग के लिए भी पांच रुपये वसूल रहा था। वसूली का विरोध किया गया। एक पुजारी ने बताया कि परिसर के शौचालय में वसूली का विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। तभी से कर्मचारी ने टॉयलेट में ताला जड़ दिया। ख...