रुद्रप्रयाग, नवम्बर 30 -- भरदार क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को लेकर भरदार जागरूकता मंच सोमवार को जिला कार्यालय परिसर में धरना एवं विरोध प्रदर्शन करेगा। मंच ने अधिक से अधिक लोगों को इस धरने को समर्थन देने की अपील की है। मंच के अध्यक्ष एलपी डिमरी ने बताया कि भरदार क्षेत्र की जनता वर्षों से पेयजल, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है, किंतु अभी तक उन मुद्दों का हल नहीं हो सका है। विभागीय अधिकारी समस्याओं का कोई संज्ञान नहीं ले रहे है। ऐसे में इन ज्वलंत समस्याओं के तत्काल समाधान एवं शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से मंच की ओर से कलक्ट्रेट परिसर में शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक ढांचे के तहत होगा। जिसमें क्ष...