इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- फोटो-7 विजेता बच्चों को सम्मानित करते बीईओ सर्वेश कुमार सिंह व अन्य भरथना, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के मौके पर बीआरसी परिसर में बुधवार को तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ व पुरस्कार वितरण बीईओ सर्वेश कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।सुलेख प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम, कृष्ण द्वितीय और सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला में पीयूष, सक्षम और नैतिक बाबू ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। नींबू चम्मच दौड़ में सागर, सचिन व सक्षम विजेता रहे, जबकि 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में समीर प्रथम, रामू द्वितीय और सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। मेंढक दौड़ में आयुष, ललित ...