इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- भरथना। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर रविवार की देर रात तकनीकी खराबी के कारण हमसफर एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन पर करीब 30 मिनट तक रोकना पड़ा। गाड़ी संख्या 22438 डाउन हमसफर एक्सप्रेस जब भरथना पहुंची तो इंजन के पिछले पहिए में ब्रेक बाइंडिंग की समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके चलते ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रोक दिया गया। सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद टेक्नीशियन स्टाफ मौके पर पहुंचा और तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया। टीम ने ब्रेक बाइंडिंग के स्थान को खोजकर रिलीज किया, जिसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे रवाना किया गया। बताया गया कि यह घटना रात करीब सवा दो बजे की है। डाउन मेन लाइन पर खड़ी ट्रेन के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा। मरम्मत कार्य पूरा होते ही ट्रेन अपने निर्धारित सफर की ओर बढ़ गई। इस दौरान स्...