इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- फोटो-6 मंडी रोड पर कई किलोमीटर तक लगा है जाम भरथना। कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान की अचानक बढ़ी आवक ने व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें, लोडिंग का ठप्प पड़ना और मंडी परिसर में लगातार बढ़ता जाम-इन सबने हालात इतने बिगाड़ दिए कि मंडी प्रबंधन को खरीद अस्थायी रूप से रोकने का फैसला करना पड़ा। आढ़ती व्यापार मंडल वेलफेयर एसोसिएशन भरथना के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों से मंडी में धान की आमद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सीमित लोडिंग क्षमता के चलते उठान पूरी तरह प्रभावित हो गया, जिससे मंडी परिसर जाम से पटा रहा। व्यापारियों और आढ़तियों की बैठक में समस्या पर गंभीर चर्चा हुई और हालात सामान्य करने के लिए खरीद रोकने का निर्णय लिया गया। निर्णय के मुताबिक शनिवार शाम 5 बजे स...