लखनऊ, दिसम्बर 11 -- श्री दुर्गा जी मंदिर धर्म जागरण एवं सेवा समिति की ओर से अयोध्या धाम में श्रीरामलला मंदिर में पादुका सेवा करने वाले सेवकों को गुरुवार को 'भरत सम्मान' से विभूषित किया गया। शास्त्री नगर स्थित श्री दुर्गा जी मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में 100 से अधिक पादुका सेवकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पादुका सेवक सम्मान समारोह में विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय महासचिव चम्पत राय, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन, श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डॉ अनिल मिश्र, अयोध्या के संत सतेन्द्र दास जी महाराज, कथा वाचक कल्याणी देवी ने पादुका सेवकों को सम्मानित किया। सभी ने पादुका सेवकों को आशीर्वाद दिया और मंगल कामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर ताराजी अग्रवाल, पवन, राम नरेश मिश्र, संजीव गर्ग...