वाराणसी, सितम्बर 18 -- रामनगर (वाराणसी), संवाददाता। रामनगर की रामलीला में एक बार फिर प्रमुख पात्रों को 'वर्षा कवच अर्थात रेनकोट पहन कर लीला करनी पड़ी। यह लगातार तीसरा मौका है जब रामलीला के 12वें दिन के प्रसंग में शामिल प्रमुख पात्रों को ऐसा करना पड़ा। लीलाप्रेमियों ने भी वर्षा से बचाव का जुगाड़ किया था। किसी ने छाता ताना था तो किसी ने रेनकोट पहना था। बहुत से ऐसे भी थे जिन्होंने पॉलिथिन की चादर ही ओढ़ रखी थी। लीलाप्रेमी और नेमी ने तो वर्षा के बीच भी बिना किसी खास परेशानी के प्रसंग का हिस्सा बने लेकिन सोशल मीडिया पर रील अपलोड करके रातोंरात लोकप्रिय होने का सपना देख रहे बहुत से यू-ट्यूबर्स और इंस्टाग्रामर्स को निराशा हाथ लगी। बारिश से खराब हो जाने के डर से बहुतेरों ने अपना मोबाइल फोन जेब से निकाला ही नहीं। कुछ एक ही ऐसे थे जो छाता या पन्नी क...