गंगापार, नवम्बर 9 -- श्री राम जन्मभूमि न्यास अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास के शिष्य हनुमानगढ़ी रामचौरा के महंत स्वामी कमल दास के नेतृत्व 54वीं भरत यात्रा में श्रृंग्वेरपुर धाम पधारे भरत, अनुज शत्रुघ्न के स्वरूप के साथ सैकड़ों संतो और गृहस्थ भक्तों के दर्शन को बड़ी संख्या क्षेत्रीय श्रद्धालुओं को अवसर मिला। मौजूद श्रद्धालुओं ने दोनों हाथों को ऊपर उठा कर जय श्री राम, जय गंगा मइया, जय श्रृंग्वेरपुर धाम का जोरदार जयकारे लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...