मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ। संस्कार भारती महानगर एवं यूनाइटेड प्रोग्रेसिव थियेटर एसोसिएशन मेरठ की ओर से शनिवार को नाट्य शास्त्र के प्रणेता भरत मुनि जयंती पर विद्या इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेंद्र शर्मा, संचालन सीमा समर ने किया। कार्यक्रम में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति मयंक अग्रवाल, हरीश, सुधाकर आशावादी, डॉ. दिशा दिनेश, अनिल शर्मा, विनोद कुमार बैचेन, राकेश जैन, गौरव दत्ता, अर्जुन रहे। मुख्य वक्ता संगीत नाटक अकादमी के सदस्य भारत भूषण शर्मा ने कहा नाट्य शास्त्र के प्रणेता भरत मुनि की जयंती संस्कार भारती के छह प्रमुख उत्सवों में से एक है। ऋषि भरत मुनि द्वारा प्रणीत नाट्य शास्त्र मूलतः नाट्य विधा से संबंधित है। नाट्य शास्त्र में वर्णित अभिनय के मूल तत्वों का भारतीय संस्कृति क...