प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 15 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज के भरत मिलाप की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। सीओ विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि भरत मिलाप की तैयारी को लेकर 150 महिला पुरुष आरक्षी, एक प्लाटून पीएसी, महिला थानाध्यक्ष, रानीगंज, फतनपुर, देल्हूपुर सहित पुलिसकर्मी भरत मिलाप की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग से गुजरने वाले बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन 16 अक्तूबर की दोपहर तीन बजे से ही कर दिया जाएगा। बड़े वाहन भुपियामऊ में रोक दिए जाएंगे। बादशाहपुर की तरफ से गुजरने वाले बड़े वाहन गाजी के बाग से देल्हूपुर के लिए मोड़ दिए जाएंगे। छोटे वाहनों का आवागमन पांच बजे से कस्बे से नहीं गुजरेंगे। इन वाहनों को पावर हाउस से दुर्गागंज रोड की तरफ से नहर पटरी पर होकर चिरकुटटी तरफ निकल जाएंगे। भरत मिलाप के समय मनचलों पर...