प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 6 -- अंतू। इलाके के किशुनगंज मठिया निवासी 40 वर्षीय मो. आरिफ अपनी 37 वर्षीय पत्नी दो मासूम बच्चे और 18 वर्षीय भांजी शबीना निवासी अमहट सुलतानपुर को बाइक से भरत मिलाप दिखाने निकले थे। सतीगंज स्थित पश्चिमी फाटक के पास पहुंचने पर सामने से आए एक बाइक सवार युवक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। आरिफ और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि भांजी शबीना का दाहिना पैर टूट गया। संयोग से गोद में लिए दो मासूम बाल-बाल बच गए। टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...