मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज और टटहाई रोड में शनिवार की रात भरत मिलाप देखने आए युवकों में मारपीट हो गई। मारपीट के अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि भरत मिलाप देखने आए युवकों ने मारपीट की थी। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...