कन्नौज, अप्रैल 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के श्रीमंशेश्वरनाथ मंदिर परिसर में रामलीला कमेटी की ओर से भरतमिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामलीला में मंचन करने वाले सभी पात्रों को सम्मानित भी किया गया। श्रीमंशेश्वरनाथ मंदिर परिसर में सबसे पहले हवन-पूजन के साथ श्रीरामकथा वाचक आचार्य प्रशांतानंदजी महाराज चंदन ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। इसके बाद रामलीला कमेटी की ओर से भरत मिलाप की लीला का मंचन हुआ। भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने राम दरबार की आरती उतारी। इस दौरान हनुमान बने राजीव मिश्रा, शंकरजी स्वरूप में पंकज दुबे, रावण का अभिनय करने वाले सौरभ दीक्षित, राम बने अन्नू पांडेय, लक्ष्मण बने कुलदीप दुबे, भरत स्वरूप में शिवम मिश्रा, शत्रुघ्न स्वरूप में अमन, सीता स्वरूप में विशाल और गणेश स्वरूप में मुल्लन तिवारी को कमेटी के अध्...