फतेहपुर, अक्टूबर 6 -- फतेहपुर, संवाददाता। पांच दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव का भरत मिलाप तथा अन्य कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति करने के बाद समापन हो गया। यहां क्षेत्रीय विधायक, उप जिलाधिकारी बिंदकी तथा नगर पालिका अध्यक्ष सहित तमाम लोग मौजूद रहे। नगर के श्री रामलीला मैदान का पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव भरत मिलाप कार्यक्रम तथा अन्य कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति करने के बाद देर रात को समापन हो गया। इस मौके पर बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी को श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिवम सिंह परिहार उर्फ प्रमोद सिंह परिहार के साथ कई लोगों ने मिलकर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करने का काम किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू तथा श्री रामलीला कमेटी के लोगों ने मिलकर उपजिलाधिकारी बिंदकी प्रियंका अग्रवाल को सम्मानित...