सोनभद्र, अक्टूबर 5 -- दुद्धी,हिंदुस्तान संवाद। संकट मोचन मंदिर प्रांगण में भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन विकास क्लब के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम किया गया। इस दौरान प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं उनके भक्त हनुमान को रथ पर सवार होकर कस्बे के विभिन्न स्थानों पर रखी गई मां दुर्गा की मूर्ति पंडालों का रथ यात्रा के माध्यम से भ्रमण कर दर्शन किया। संकट मोचन मंदिर के बाहर आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम पर पहुंच कर रथ यात्रा समाप्त हुई। मंचन के दौरान राजा भरत अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम के 14 वर्षों की वनवास पूर्ण कर लंका से लौटने की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं और जैसे ही भगवान राम के अयोध्या आने की सूचना उन्हें प्राप्त होती है। यह सुनकर भरत के खुशी का ठिकाना नहीं होता और दौड़ते हुए प्रभु राम के पास पहुँच कर रोते हुए श्रीराम के गले लग जाते है...