हापुड़, अक्टूबर 3 -- नगर की ऐतिहासिक रामलीला का समापन शुक्रवार रात भरत मिलाप और श्रीराम के राजतिलक के मंचन के साथ धूमधाम से हुआ। मंचन के बाद आतिशबाजी ने पूरे वातावरण को रोशन कर दिया और श्रद्धालु देर रात तक भक्ति और उत्साह में सराबोर दिखाई दिए। 18 सितंबर से शुरू हुई रामलीला में प्रतिदिन श्रीरामचरितमानस के प्रसंगों का जीवंत मंचन किया गया। समापन अवसर पर मंचन में भरत मिलाप का भावनात्मक दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें भरत जी अयोध्या लौटे श्रीराम को राजगद्दी सौंपते हैं और राम का राजतिलक किया जाता है। इस प्रसंग ने उपस्थित दर्शकों की आंखों को नम कर दिया। मंचन के बाद रामदरबार सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया, जहां भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की आरती की गई। मुख्य अतिथि उदित गोयल और सब-रजिस्ट्रार प्रभारी अमित वर्मा ने रामदरबार की पूजा-...