शामली, अक्टूबर 4 -- मौहल्ला शेखजादगान स्थित सनातन धर्म मंदिर पंजाबी धर्मशाला में पिछले पखवाड़े से चल रहे रामलीला मंचन कार्यक्रम का समापन भरत मिलाप और भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ किया गया। अंतिम दिन की लीला में भगवान राम के लंका विजय के उपरांत अयोध्या लौटने की कथा का भावपूर्ण मंचन किया गया। कार्यक्रम में दर्शाया गया कि रामचंद्र जी, लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद हनुमान जी को भरत लाल के पास भेजते हैं ताकि वह उनके शीघ्र आगमन का संदेश दे सकें। 14 वर्षों बाद भगवान श्रीराम के आगमन पर अयोध्या में आनंद उत्सव का माहौल छा जाता है। कलाकारों ने लीला को इतने भावनात्मक अंदाज में प्रस्तुत किया कि उपस्थित लोग भाव-विभोर हो उठे। रामराज्य की स्थापना और भगवान श्रीराम के राजतिलक की झांकी ने उपस्थित जनसमूह को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। आयोजकों ने कलाकारो...