प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। रावण का वधकर 14 वर्ष वनवास के बाद पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या पहुंचे प्रभु श्रीराम ने जब भरत को गले से लगाया तो यह दृश्य देखकर सभी की आंखों से आंसू छलक उठे। जय श्रीराम का जयकारे लगने लगे। जामताली बाजार में मेला कमेटी की ओर से भरत मिलाप का आयोजन किया गया। भरत मिलाप में रामदल, भरत दल, हनुमान दल, शंकर दल, लवकुश दल, परशुराम दल, गणेश दल शामिल हुए। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, शिव तांडव की मनमोहक झांकी देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। भोर में जब भगवान श्रीराम अनुज भरत को गले लगाया तो मौजूद समूचा जनसमुदाय रो पड़ा। लोगों ने पुष्प वर्षा कर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। जामताली प्रधान प्रमोद दुबे, मेला कमेटी के ...