जौनपुर, अक्टूबर 7 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दो दिवसीय ऐतिहासिक भरत मिलाप को लेकर मेला महासमिति की तरफ से भगवान श्रीराम, माता जानकी और हनुमान जी की आकर्षक झांकी बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। महिलाओं ने अपने-अपने घरों की छतों से पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा का शुभारंभ सीओ प्रतिमा वर्मा, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू, मेला महासमिति अध्यक्ष आलोक गुप्ता पिंटू, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, थानाध्यक्ष केके सिंह, चन्द्रशेखर तिवारी, राजकुमार ऊमरवैश्य, आशीष ऊमरवैश्य,राजकुमार व चौकी इंचार्ज गंगासागर मिश्रा काजू ने रथ पर विराजमान भगवान राम, माता जानकी और प्रभु हनुमान जी के स्वरुपों की पूजा-अर्चना व आरती उतारकर किया। शोभायात्रा बहोरिकपुर दक्षिण मुखी हनुमान से चलकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए लवकुश दल चौराहे पर जाकर समाप्त ह...