मऊ, सितम्बर 23 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के श्री रामलीला समिति गोंठा के ऐतिहासिक भरत मनावन की तैयारियां तेज हो गई है। चित्रकूट धाम बने फरसरा खुर्द गांव स्थित शिव मंदिर और मैदान की साफ-सफाई अंतिम चरणों में है। ब्लॉक प्रमुख दोहरीघाट प्रदीप कुमार राय और ग्राम प्रधान फरसरा खुर्द पन्नेलाल गौतम ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही फरसरा खुर्द शिव मंदिर से गोंठा पीली कोठी तक मार्ग किनारे उगी झाड़ियों को भी काटने के निर्देश दिए। वहीं रामलीला समिति भी इस बार भरत मनावन को और भव्य बनाने में जुट गई है। रामनगर की तर्ज पर गोंठा की 450 साल पुरानी रामलीला दिन में होती है। यहां की रामलीला कई ऐतिहासिकताओं को अपने आप में समेटे हुए है। चांदी के मुकुट पहनकर जब राम, लक्ष्मण रामलीला के मंचन के लिए...