मऊ, मार्च 22 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के रामघाट पर पक्का घाट निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में खेल रहे बच्चे पर बालू की दीवार गिरने से दबकर 10 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत की जानकारी होने पर मधुबन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं भाजपा नेता भरत भैया परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। वहीं घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को शासन आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही आपने पास से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक मृतक की मां माधुरी देवी को दिया। भरत भैया ने कहा कि रामघाट पर प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं, बच्चे खेलते-कूदते हैं, लोग मंदिर में दर्शन और स्नान करते हैं। ऐसे में ठेकेदार द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ देना बेहद खतरनाक है। सुरक्षा के लिए पहले बैरिकेडिंग की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जिससे यह...