सिमडेगा, दिसम्बर 26 -- सिमडेगा। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सिमडेगा के युवा समाजसेवी एवं व्यवसायी भरत प्रसाद ने मिसाल कायम करते हुए इतिहास रच दिया है। भरत प्रसाद ने अब तक 1761 टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषाहार का वितरण किया है। वहीं आने वाले कुछ दिनों में 381 और टीबी मरीजों के बीच एक माह का पोषाहार किट का वितरण करेंगे। इसी के साथ भरत ने कुल 2097 टीबी मरीजों को पोषाहार देकर जिले-राज्य ही नहीं देश स्तर पर एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेंगे। भरत प्रसाद का मानना है कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई केवल दवा से नहीं, पोषण और मनोबल से भी जीती जाती है। इसी सोच के तहत वे प्रत्येक टीबी मरीज को नियमित रूप से पोषाहार वितरण कर रहे हैं। ताकि मरीजों को संतुलित आहार मिल सके और वे जल्द स्वस्थ हो सकें। भरत की इस पहल ने टीबी उन्मूलन अभियान को मजबूती दी है। भरत...