हाथरस, दिसम्बर 2 -- सासनी। कोतवाली चौराहा स्थित शिव ओम भवन में सकल हिंदू समाज व श्रीनिवास दास पागल बाबा के संयोंजन में कथा व्यास श्रीराम देव चतुर्वेदी मानस मर्मज्ञ नित्य राम कथा सुना कर भक्ति की वर्षा कर रहे हैं। मंगलवार को कथा व्यास ने भरत जी द्वारा चित्रकूट पहुंचकर उन्हें बनवास जाने से रोकने हेतु प्रार्थना की और री राम ने मात पिता आज्ञा का पालन करने की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि श्री राम को चित्रकूट में मनाने के लिए गए थे। जब उन्हें श्री राम के वनवास के बारे में पता चला, तो वे उन्हें वापस अयोध्या लौटने का आग्रह करने के लिए गए, लेकिन श्री राम ने पिता दशरथ के वचन का पालन करने के लिए मना कर दिया। श्री राम ने अपने पिता के वचनों का पालन करने के लिए भरत की बात नहीं मानी और वनवास स्वीकार कर लिया। कथा व्यास ने सुनाया कि श्री राम के न मानने पर, ...