मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- नगर के नई मंडी रामलीला भवन में चल रही श्रीराम कथा के 5वें दिन कथा व्यास विजय कोशल महाराज ने श्रीराम के वनगमन के बाद अयोध्या में छाए शोक, वन गमन में राम के साथ गए सुमंत्र जी की अयोध्या वापसी व दशरत मरण के मार्मिक प्रसंग को सुनकर श्रद्धालुओं की आँखें नम हो गई। बुधवार को नई मंडी रामलीला मैदान में आयोजित श्रीराम कथा के श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हुए पंडाल में संत प्रवर विजय कौशल महाराज ने कहा कि श्रीराम के गमन जाने के बाद अयोध्या तो पहले ही उजाड़ हो गई। गंगा तट पर सुमंत्र जी को निषादराज गुह ने समझा बुझाकर वापस अयोध्या भेजा। कथा व्यास ने जब सुमंत्र जी के वापस आने पर राम के वियोग में दशरथ जी के शोक और विलाप का वर्णन किया तो उस समय अनेक श्रद्धालु अपनी आँखों में आए आँसू पोंछते हुए दिखाई दिए। भरत जी की अयोध्या वापसी और भगवान...