एटा, अक्टूबर 13 -- मेहता पार्क में चल रही श्रीराम कथा के नवम दिवस पर कथा व्यास पंडित शिवम शुक्ला की ओर से भरत चरित्र का विस्तृत वर्णन किया गया। सोमवार को कथा व्यास ने कहा कि भरत जी के चरित्र से से जो शिक्षा मिलती है वह भाईचारे का आदर्श,त्याग और समर्पण,कर्तव्य परायणता,नैतिकता,धर्म और रिश्तों का महत्त्व है। उन्होंने भरत और भगवान श्रीराम को लेकर कई उदाहरण देकर समझाया। इससे पहले अखिल भारतीय श्रीराम नाम जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित निर्मल शास्त्री, ने भगवान शंकर की आराधना से कथा का शुभारंभ किया। सोमवार का अन्नक्षेत्र में नरेंद्र गुप्ता आढ़ती और राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय एवं रवि शंकर वार्ष्णेय एडवोकेट की ओर से आयोजित किया गया। राम कथा में प्रमुख श्रद्धालुओं में पूर्व संसद कैलाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सुशील गुप्ता, शिवेंद्र मिश्...