लखीसराय, अगस्त 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रारूप निर्वाचक सूची प्रकाशन के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्तियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त स्पेशल रोल ऑब्जर्वर भरत खेरा 7 अगस्त को लखीसराय आएंगे। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में जिले के विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें प्रारूप सूची के बाद प्राप्त आपत्तियों, दावों एवं मतदाता सूची की पारदर्शिता को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों के अध्यक्षों स्वंय अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधियों को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं जनभागीदारी को और मजबूत किया जा सके।

हिंद...