कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड सरसवां के गोराजू में चल रही रामलीला में रविवार की रात राजा दशरथ व कैकयी संवाद और भगवान श्रीराम को 14 वर्ष के वनवास की लीला का मंचन हुआ। कैकेयी के दो वर मांगने से राजा दशरथ परेशान हो जाते हैं। इसी दौरान पिता की आज्ञा मिलते ही भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता वनवास को चल देते हैं। राम को वन जाता देख अयोध्यावासी फूट-फूट कर रोते हैं। रामलीला में कलाकारों ने दर्शाया कि श्रीराम को राजगद्दी मिलने की बात सुनते ही कैकेयी की दासी मंथरा ने उनके कान भरना शुरू कर दिया। मंथरा की बातों में आकर कैकेयी ने राजा दशरथ देवासुर संग्राम में रक्षा करते वक्त दो वर दिए जाने की बात याद दिलाती है। पहले वचन में कैकयी भरत का राज्याभिषेक तथा दूसरे में राम को 14 वर्ष का वनवास मांग लेती है। यह सुनकर राजा दशरथ दुखी ...