कौशाम्बी, अक्टूबर 18 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका भरवारी के दो दिवसीय दशहरे के दूसरे दिन शुक्रवार की देर रात भरत मिलाप का आयोजन किया गया। मंचन के अनुसार वनवास पूरा कर 14 वर्ष बाद भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे तो भरत उनके गले लग रो पड़े। इस भावपूर्ण दृश्य को देख दर्शकों की आंख भर आईं। पुरानी बाजार स्थित हनुमान निकेतन मंदिर प्रांगण में रामलीला के मंच पर भरत मिलाप की लीला का सजीव मंचन किया गया। मंचन के अनुसार रावण वध करने के बाद प्रभु श्रीराम माता सीता, भ्राता लक्ष्मण व हनुमान जी की झांकी एक ओर से भरत मिलाप के मंच की ओर निकली। वहीं दूसरी तरफ से भरत व शत्रुघ्न की झांकी भी भरत मिलाप के मंच पर पहुंचती है। मंच पर चारों भाइयों का मिलाप होने के बाद सभी एक दूसरे को गले लगाते है। चारों भाइयों का मिलन देखकर उपस्थित दर्शकों की आंखों से आंसू छलक...