शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- कांट, संवाददाता। नगर में हो रही श्रीरामलीला में गुरुवार को श्रीराम वन गमन, राजगद्दी घोषणा, मंथरा कैकेयी संवाद सहित कई लीलाओं का मंचन हुआ। इस अवसर पर बिधायक अरबिंद सिंह ने कमेटी के सदस्यों एवं समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। मंथरा के कान भरने के बाद महारानी कैकेयी राजा दशरथ से अपने पुराने दो वर मांगती हैं। जिस पर राजा दशरथ उन वरों को मागने के लिए कहते हैं। इस पर कैकेयी श्रीराम को चौदह वर्ष का बनवास और भरत के लिए राजगद्दी मांगती हैं। कैकेयी की बात सुन राजा दशरथ व्याकुल होते हुए भूमि पर गिर पड़ते हैं। इधर वनवास हो जाने की सूचना मिलते ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम वन जाने के लिए तैयार होते हैं। उनके साथ माता सीता और भाई लक्ष्मण भी बन के लिए प्रस्थान करते हैं। वनवास की लीला मंचन देख पांडाल में बैठे लोग ...