सिमडेगा, नवम्बर 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शिक्षा के क्षेत्र में पहल करते हुए युवा समाजसेवी सह सब्जी व्यवसायी भरत प्रसाद ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। उनके प्रयास से जिले के 110 गरीब एवं जरूरतमंद बच्चे इस वर्ष हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आर्थिक तंगी के कारण ये बच्चे परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच भरत प्रसाद ने आगे बढ़कर सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुल्क स्वयं जमा किया। बताया गया कि कई प्रतिभाशाली बच्चे सिर्फ फीस के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं से दूर रह जाते हैं। ऐसे में भरत प्रसाद की यह पहल बच्चों के भविष्य के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को मौका मिलना चाहिए। गरीबी किसी की प्रतिभा को रोक नहीं सकती। समाज मिलकर आगे आए तो सैकड़ों बच्चों का जीवन बदल सकता है। इधर स्थ...