अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अतरौली, संवाददाता। नगर के मौहल्ला खत्रीपाड़ा वरी वाला मंदिर पर शुक्रवार को भरत मिलाप लीला का आयोजन किया गया। इस प्रसंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। रावण वध के बाद भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान सहित अन्य पुष्पक विमान पर सवार होकर अयोध्या के लिए निकले श्रद्धालुओं ने प्रभु पर पुष्प वर्षा की। लीला मंचन के अनुसार, श्रीराम रावण का वध करने के बाद पुष्पक विमान से अयोध्या लौटते समय ऋषि भारद्वाज मुनि के आश्रम में विश्राम करते हैं। वहां से हनुमान को भरत को अपने आगमन की सूचना देने के लिए भेजा जाता है। हनुमान साधु वेश में भरत को श्रीराम के आने की खबर देते हैं। सूचना मिलते ही सभी अयोध्यावासी भरत के साथ श्रीराम से मिलने चल देते हैं। आश्रम से पहले रथ से उतरकर भरत और शत्रुघ्न दौड़ते हुए बड़े भाई...