चंदौली, जुलाई 22 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान संघ की ओर से पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने अपने पैतृक गांव एकौनी में अपनी मां के हाथों आम का पौधा लगवाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा होती हैं और उनके नाम पर वृक्ष लगाना न केवल एक भावनात्मक कदम है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और जीवन का संदेश भी है। कहा कि पूरे जिले में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता इस अभियान के तहत कुल 5100 पौधे रोपित करेंगे। कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे अपने-अपने घरों पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। यह अभियान न सिर्फ पर्यावरण सुधार का माध्यम बनेगा, ...