सोनभद्र, जुलाई 9 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड बभनी में मंगलवार को उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला कार्यसमिति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में विकास खण्ड बभनी के उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के गठन पर चर्चा किया गया। इसके बाद ब्लाक ईकाई का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से भरतलाल गुप्ता को ब्लॉक अध्यक्ष, राजेश कुमार को महामंत्री, चन्द्रवती को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसी तरह जामसाय को संयुक्त मंत्री, रमेशचंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान जिला संयोजक/जिला महामंत्री रविन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि सरकार की तरफ से विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा जो आरटीई एक्ट के विरूद्ध है। सरकार की तरफसे प्रत्येक एक किलोमीटर पर प्राथमिक विद्यालय बनाया गया, जिससे हर गरीब तक शिक्षा पहुंच सके। विद्य...