भरतपुर, जून 29 -- राजस्थान के भरतरपुर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिट्टी धंसने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद है। इसके अलावा 6 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। दो का अभी इलाज चल रहा है। राजस्थान के भरतपुर में हुए भूस्खलन के बाद,जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि कुल 6 लोगों को बचाया गया है। इनमें से 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों को अस्पताल लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा,दो और लोगों की मौत की खबर है, जिससे मृतकों की कुल संख्या चार हो गई है। दो लोग अभी भी इलाजरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...